Latest Cute Hindi Love Shayari
❣केवल उन्हीं के साथ मत रहिये, जो आपको खुश रखते हैं;
❣थोड़ा समय उनके साथ भी रहिये,जो आपको देखकर खुश होते हैं!
ना किसी जिगर की तलाश है ना किसी के दर की तलाश है
मेरे दिल का हाल जो जान ले मुझे उस नज़र की तलाश है 💞💞
गलतियाँ हम दोनों से हुई…
तुमने मुझे पड़ाव समझा… मैंने तुम्हें मंज़िल… 💞
ना रख किसी से मोहब्बत की उम्मीद ऐ दोस्त…
कसम से लोग खुबसूरत बहुत है पर वफादार नहीं!
💖दो पल की इस ज़िंदगी मे,खुदा से बस माँगा है तुम्हे,
दुनिया की इस भीड़ मे,क्या खुदा कभी मिलाएगा हमे…💖⚡😘
💞💞💞तुझ से दूर रहकर….. मोहब्बत बढ़ती जा रही हैं……
क्या कहूँ….. कैसे कहूँ….. ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं ……💞💞💞
तकिये पर अश्क़ देख कर सवाल सौ उठे….
हँसकर हमनें कह दिया ख्वाबों के दाग हैं….!!!!
हर रात को तुम इतना याद आते हो की हम भूल गए है…🌹✨🌹
ये रातें ख्वाबों के लिए होती है या तुम्हारी यादों के लिए….🌹
हाथ थामा है तो भरोसा भी रखना ए दोस्त,,,,
डूब जाऊंगा तेरी खातिर मगर तुझे डूबने नहीं दूंगा..!!
🌹🌹
तेरे दिल ❤ में मेरी साँसों 💓 को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क 💑 में मेरी जां फ़ना हो जाय. 😌😘